By:-Rohit Sharma(9893444866):-
कारगिल क्या
हर युध में हमने दी हे मात
फिर भी नहीं
माना रे तू उल्लू की जात
किसने कहा तुझसे भारत बिखरा पड़ा हे
सेना के पीछे देख सारा भारत खड़ा हे
पाक नहीं
नापाक हे तू सही हे ये बात
तू लातो का
भुत हे क्या तुझसे करना बात
देख अभी भी वक़्त हे मान हमारी बात
कल का सूरज न देख सकेगा सोंच्ले सारी
रात
तूने नहीं
देखा हमें ऊँची हमारी शान
हम जब तक लड़ते
रहे जब तक बाकी हे जान
तूने क्या समझा हमें हर वक्त शांति का
दूत
हमने भी अब सोंच लिया तू हे लातो का
भुत
मेरा भारत
शांति का दूत कहाता
इसलिए कोव्वे
तू हमें आँख दिखाता
अब तेरी दाल नहीं गलने देंगे
तेरी धांधली नहीं चलने देंगे
नको चने चबवा
देंगे
नहीं छोड़ेंगे
जो दगा देंगे
हम चाहे हो हिन्दू मुस्लिम
हम चाहे हो सिख इसाई
सबसे पहले हिन्दुस्तानी
नहीं हमने कभी मुह की खाई
जय हिन्द
No comments:
Post a Comment