By:-Rohit Sharma(9893444866):-
शादी से पहले
जानम मेरी लाइफ लाइन हो तुम
खुबसूरत बड़ी सुपर फाइन हो
तुम
ध्यान से सुनो हर बात माय डिअर
देर ना लगाओ कम कम कम हियर
में करता हु प्यार यह कहता
हु राईट
अच्छा नहीं लगे तो करना नहीं
फाइट
मेरा लव सच्चा लगे
दिल को जो अच्छा लगे
तो एक फूल देना नहीं दिल तोड़
देना
जो दिल मेरा तोडा में जी
नहीं पाउँगा
जीते जी में जानम घुट घुट मर
जाऊंगा
शादी के बाद
जानम मेरी लाइफ लाइन हो तुम
बदसूरत बड़ी केसी डायन हो तुम
सारे काम घर के मुझसे करवाती हो
बेठे बेठे आर्डर पे
आर्डर दिए जाती हे
कहती हो फुर्सत नहीं हे
तुम्हे काम से
मुझसे ही छोरी की चड्डी भी
धुलवाती हो
रोज रोज झगडे से मुझे डर लगता हे
तेरा एक बार रोना २ हजार का पड़ता हे
अपने खटारे डाचे पे १५०० का
मेकअप लगाती हो
५०० की होठ पे लिपस्टिक पोत
जाती हो
इतना जला हे खून की एक दूकान
खोल लेता
कोई तो पहले शादी के
रुकजा बोल देता
No comments:
Post a Comment