Thursday, October 13, 2016

दाग पे व्यंग

पहले धुलाई के लिए हिंदुस्तानी कम्पनियो ने विज्ञापन निकाले दाग छुप जाएंगे, दाग मिट जायेंगे
फिर विदेसी कम्पनिया आई और सोचने लगी के जब हम हमारे यहाँ के जिद्दी दाग हटा सकती है तो यंहा के क्यों नहीं और अपनी प्रचार लें राखी दाग का नामोनिशान नहीं रहेगा, जब पता चला के ये हिंदुस्तानी दाग हे संसद तक जिनकी पहुच हे उसे हटाना बस की बात नहीं तो तक हर कर उसे अपनी प्रचार लाइन बदलकर करनी पड़ी दाग अच्छे हे।

Saturday, October 01, 2016

जानम मेरी लाइफ लाइन हो तुम

By:-Rohit Sharma(9893444866):-

शादी से पहले
जानम मेरी लाइफ लाइन हो तुम
खुबसूरत बड़ी सुपर फाइन हो तुम
ध्यान से सुनो हर बात माय डिअर
देर ना लगाओ कम कम कम हियर
में करता हु प्यार यह कहता हु राईट
अच्छा नहीं लगे तो करना नहीं फाइट
मेरा लव सच्चा लगे
दिल को जो अच्छा लगे
तो एक फूल देना नहीं दिल तोड़ देना
जो दिल मेरा तोडा में जी नहीं पाउँगा
जीते जी में जानम घुट घुट मर जाऊंगा

शादी के बाद

जानम मेरी लाइफ लाइन हो तुम
बदसूरत बड़ी केसी डायन हो तुम
      सारे काम घर के मुझसे करवाती हो
बेठे बेठे आर्डर पे आर्डर दिए जाती हे
कहती हो फुर्सत नहीं हे तुम्हे काम से
मुझसे ही छोरी की चड्डी भी धुलवाती हो
      रोज रोज झगडे से मुझे डर लगता हे
      तेरा एक बार रोना २ हजार का पड़ता हे
अपने खटारे डाचे पे १५०० का मेकअप लगाती हो
५०० की होठ पे लिपस्टिक पोत जाती हो
इतना जला हे खून की एक दूकान खोल लेता

कोई तो पहले शादी के रुकजा  बोल देता 
By:-Rohit Sharma(9893444866):-

धीरे धीरे  से मेरी जिन्दगी में आना
धीरे धीरे से नरक बनाना
तुमसे डर लगता हे कितना जाने जाना
तुम जाओ मायके मिल जाये कोई बहाना
जब भी तुझे देखू मुझको कंही आराम नहीं
तेरे होंठो पे आर्डर के सिवा कोई काम नहीं
बन गया हु में घर का खानसामा
धीरे धीरे से नरक बनाना
तूने भी मुझको कितना सताया रातो में
और टट्टी की चड्डी गुड्डी की थमाई हाथों में
अब इसमें भी नागर केसा शर्माना

भुगतो अब आसां नहीं पिंड छुडाना 

माँ माँ ओ माँ ये केसी दिवाली हे

By:-Rohit Sharma(9893444866):-

माँ माँ ओ माँ ये केसी दिवाली हे
सबके घर उजाला हे, अपनी राते काली हे
माँ माँ
कितने दिन से पापा का देखा नहीं चेहरा यंहा
चलो चले ढूँढ लाते हे ऐसे जाके छुपे वो कहा
कहदो माँ पापा से ना खेले वो छुपन छुपाई
कितने बदल गए पापा उनको याद भी ना आई
कितने निष्ठुर हो पापा, क्या नै दुनिया बनाली हे
माँ माँ
मेरे लिए कुछ मत लाना , जितना जल्दी हो घर आना
हो गया बड़ा अब में पापा,खाता हु खुद से खाना
आजाओ ना पापा आजाओ , अपने गले लगा जाओ
माँ से झगड़ा भी नहीं करता, फिर भी रहता हु डरता
साथ आपका जरुरी हे ईएसआई क्या मज़बूरी हे
इतनी क्यों ये दुरी हे, हसरते मेरी अधूरी हे
आजाओ ना पापा आजाओ
बेटे को इतना भी न रुलाओ
कहदो माँ तुम पापा से आजाये दिवाली हे
सबके घर उजाला हे अपनी राते काली हे

और अगर माँ का जवाब सुन के कुछ अहसास हो तो तालियों में आभास उन तक पहुचाये

सैनिक का बेटा हे तू वीर की सन्तान हे
अपनी मात्रभूमि के हित पिता हुए कुर्बान हे
लाज बचने भारत माँ की पिता गए थे सरहद पर
लाज न लुटने दी माकी अपने जीते जी हरहद पर
धोके से गोली ने तेरे पिता के प्राण लिए
वंही तिरंगा गडा हुआ हे जंहा पिता ने प्राण दिए
उसी तिरंगे में लिपटे पापा तेरे बलिदान हुए
भारत माँ की लाज बचाने पापा तेरे कुर्बान हुए
अगली चार लें में आप उस माँ का संकल्प देखिये
तू सैनिक का बेटा हे तुझे सेना में जाना
उनका बचा हुआ सपना तुझे आगे बढ़ाना हे
अपनी राते काली हे
नहीं कोई दिवाली हे
हमसे ही तो हर घर में बेटा आज दिवाली हे:
जय हिन्द जय भारत


बहुत हो चूका उठ जंवा जंग का एलान कर

By:-Rohit Sharma(9893444866):-

बहुत हो चूका उठ जंवा जंग का एलान कर
दुश्मनों को दे मसल चल तू सीना तानकर
            अब सब्र से ना काम ले, तू हाथ तीर बाण ले
बनके राम कृष्णा तू दुष्टों का संहार कर
मौत से ना डर जंवा मौत तेरी मीत हे
देश रक्षा के हित मौत में भी जीत हे
            देख तू आतंक को, मानवता के अंत को
            बनके अभिमन्यु तू चक्र्यव्युह का नाश कर
दुश्मनों.....
ना शांति अंत आतंक का, बस क्रांति अंत आतंक का
भगत सिंह आजाद सी अपनी भी मिसाल कर

            दुश्मनों .....

कारगिल क्या हर युध में हमने दी हे मात

By:-Rohit Sharma(9893444866):-

कारगिल क्या हर युध में हमने दी हे मात
फिर भी नहीं माना रे तू उल्लू की जात
किसने कहा तुझसे भारत बिखरा पड़ा हे
सेना के पीछे देख सारा भारत खड़ा हे
पाक नहीं नापाक हे तू सही हे ये बात
तू लातो का भुत हे क्या तुझसे करना बात
            देख अभी भी वक़्त हे मान हमारी बात
            कल का सूरज न देख सकेगा सोंच्ले सारी रात
तूने नहीं देखा हमें ऊँची हमारी शान
हम जब तक लड़ते रहे जब तक बाकी हे जान
            तूने क्या समझा हमें हर वक्त शांति का दूत
            हमने भी अब सोंच लिया तू हे लातो का भुत
मेरा भारत शांति का दूत कहाता
इसलिए कोव्वे तू हमें आँख दिखाता
            अब तेरी दाल नहीं गलने देंगे
            तेरी धांधली नहीं चलने देंगे
नको चने चबवा देंगे
नहीं छोड़ेंगे जो दगा देंगे
            हम चाहे हो हिन्दू मुस्लिम
हम चाहे हो सिख इसाई
सबसे पहले हिन्दुस्तानी
नहीं हमने कभी मुह की खाई


जय हिन्द

माँ माँ ओ माँ ये केसी दिवाली हे

By:-Rohit Sharma(9893444866):- माँ माँ ओ माँ ये केसी दिवाली हे सबके घर उजाला हे, अपनी राते काली हे माँ माँ कितने दिन से पापा का दे...