Thursday, November 26, 2015

पाक तेरी नापक हिमाकत

उस माँ के दामन को कोई नापाक छु नहीं सकता
जिस माँ की सेवा में वीरो की टोली हे
मेरे घर को दीवाली देकर।वो खेले खून की होली हे
मत खेल शेरो से तू गीदड़ की जात का
सब्र का इम्तेहान मत ले अब वक़्त नहीं बात का
अगर ये जट बिगड़ गए तो नामोनिशान नहीं छोड़ेंगे
एक बार कदम उठ गए तो फिर नहीं मोड़ेंगे
सुधर जा नहीं तो बर्बाद हो जाएगा नापाक
जलेगा ऐसा की ढूंढे भी नहीं मिलेगा राख

जय हिन्द जय भारत
ट्रिब्यूट तो भारतीय सेना

कलम से
रोहित नागर

No comments:

माँ माँ ओ माँ ये केसी दिवाली हे

By:-Rohit Sharma(9893444866):- माँ माँ ओ माँ ये केसी दिवाली हे सबके घर उजाला हे, अपनी राते काली हे माँ माँ कितने दिन से पापा का दे...