जिंदगी तुझे गुरुर हे में जानता हु।
मेरा जिना एक मज़बूरी हे मानता हु।
तेरी रहमत अगर होती तो ये रास्ते रास आते
तेरी रहमत अगर होती तो वो भी पास आते
क्यों हर बार तेरी चोखट पे मायूसी ही हाथ आई
क्यों कोई शक्ल नही ऐसी जो कभी साथ आई
मौत भी कही अच्छी हे तेरे गुरुर से
कोई लालच नहीं इसे तेरे सुरूर से
तू लालच दिखा के मजबूर करती हे
वो दुनिया के हर लालच से दूर करती हे
तुझे जीने का अगर अंदाज बदल जायेगा
तेरा गुरुर पल भर में निकल जायेगा।
अब तुझसे मायूस लोगो को में तुझसे जीतना सिखाऊंगा
तुझसे जो हारे में उसे जिताऊंगा।।।
Sunday, November 15, 2015
जिंदगी का गुरुर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
माँ माँ ओ माँ ये केसी दिवाली हे
By:-Rohit Sharma(9893444866):- माँ माँ ओ माँ ये केसी दिवाली हे सबके घर उजाला हे, अपनी राते काली हे माँ माँ कितने दिन से पापा का दे...
Labels
- bewithrohit (1)
- love (1)
- Me tumhe Yaad Aau (1)
- poetry (1)
- कलम से रोहित (1)
- तो तेरा दिमाग तो ख़राब हे (1)
- दाग अच्छे हे (1)
- देश ये ख़राब नहीं (1)
- युवा शक्ति को आग्रह (1)
2 comments:
Good One
Thanks
Post a Comment