Thursday, November 17, 2016

Tu chal तू चल

तू चल चल और चलता चला चल
मिलना है उसे , अभी, आज नहीं तो फिर कल।।
**********
तू चल तो सही राहे भी मिल जायेगी
आगे तो बढ़ 2 बांहे भी मिल जायेगी
यु थककर बेठ जाना सफर के लिए ठीक नहीं
मंजिल से पहले हार जाना ठीक नहीं
हिम्मत करने से रास्ते आसान होते है
जीतते वो हे जिनके इरादे पाषाण होते है
किस्मत का रोना रोया नहीं करते
मेहनत से मिलना हे तो उसे खोया नहीं करते
तो चल चल और चलता चला चल
मिलना है उसे, अभी, आज नहीं तो फिर कल
सफलता जब कदम तेरे चुम जायेगी
जमाने को तेरी तब कीमत समझ आएगी।।
तो मत कर वक्त बर्बाद जमाने को समझाने में
करदे आगाज सफर का तू अपने तराने में
तो चल चल और चलता चला चल
मिलना है उसे , अभी, आज नहीं तो फिर कल।।
रोहित नागर
Www.Bewithrohit.blogspot.in
www.kavirohit.wordpress.com

माँ माँ ओ माँ ये केसी दिवाली हे

By:-Rohit Sharma(9893444866):- माँ माँ ओ माँ ये केसी दिवाली हे सबके घर उजाला हे, अपनी राते काली हे माँ माँ कितने दिन से पापा का दे...