Wednesday, January 27, 2016

ऐसा कोई दिन

ऐसा कोई दिन ना आये
मुझसे तू जुदा हो जाये

वो दिन आने से पहले
रब्बा मेरी जान चली जाये

सांसो में तू हरदम मेरे
फूलो के जेसी महका करे

दिल में मेरे दिलबर सनम
बनके धड़कन धडकती रहे

कोई भी पल ऐसा न हो
जब साथ मेरे ना तेरा साथ हो

साथ साथ ये सफर निकल जाए
कोई।।।।।


माँ माँ ओ माँ ये केसी दिवाली हे

By:-Rohit Sharma(9893444866):- माँ माँ ओ माँ ये केसी दिवाली हे सबके घर उजाला हे, अपनी राते काली हे माँ माँ कितने दिन से पापा का दे...